Cibil Score Zero to 700+: जब कभी हम लोन के लिए आवेदन करते हैं तो सिबिल स्कोर का नाम हमें जरूर सुनना पड़ता है। हम सभी को पता है कि लोन आपके सिविल स्कोर के आधार पर ही मिलता है । किसी भी व्यक्ति के लिए सिबिल स्कोर की गणना काफी महत्वपूर्ण आर्थिक स्कोर होती है । यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप सिबिल स्कोर के बारे में विस्तारित रूप से जाने और इसकी गणना के बारे में भी अच्छी तरह से समझे।
जैसा कि हम सभी को पता है किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले फाइनेंशियल एजेंसीज अथवा बैंक आपके सिबिल स्कोर की गणना करते हैं। यदि आपका सिबिल स्कोर बेहतर हुआ तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। परंतु यदि आपका सिबिल स्कोर यदि 700 से कम हुआ तो आपको बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी लोन देने से इंकार करती है। इसके अलावा यदि लोन मिल भी जाता है तो आपको तुलनात्मक रूप से ज्यादा ब्याज भरना पड़ता है । ऐसे में आप सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि बेहतर सिबिल स्कोर ही लोन लेने की पहली शर्त होती है।
सिबिल स्कोर कम हो चुका है तो उसे किस तरह से बढ़ाएं?
वे सभी उपभोक्ता जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, EMI पर इससे पहले वस्तु खरीद चुके हैं अथवा वह किसी प्रकार का लोन ले चुके हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वह सिबिल स्कोर की गणना के बारे में सचेत हो जाए। समय पर भुगतान न करने की वजह से उम्मीदवार का सिबिल स्कोर घटता चला जाता है जिसकी वजह से कई बार सिबिल स्कोर 500 से नीचे हो जाता है और कई बार तो सिबिल स्कोर जीरो भी हो जाता है। ऐसे में एक बार यदि आपके सिबिल स्कोर की गणना कम हो गई तो कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी आप पर भरोसा नहीं करती और आपको लोन नहीं मिलता। इसी का हल लेकर हम आज आपके सामने प्रस्तुत हुए हैं।
हम आज अपने इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि यदि आपका सिबिल स्कोर कम हो चुका है तो आप उसे किस तरह से बढ़ाएं? आज के इस लेख में हम आपको सिविल स्कोर को बेहतर करने की कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने सीबिल स्कोर को बेहतर कर सकेंगे और आसानी से फाइनेंशियल एजेंसियों से लोन प्राप्त कर पाएंगे।
क्या होता है सिबिल स्कोर?
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें देशभर में लोगों के सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री का रिकॉर्ड ट्रांस यूनियन सिविल नाम की कंपनी रखती है । यह कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है । इस कंपनी को आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के आधार पर सिविल स्कोर का पूर्ण विवरण मिल जाता है और यह कंपनी आपका क्रेडिट कार्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की पूरी जानकारी मेंटेन करती है । इसके अलावा जब कभी आप लोन क्रेडिट कार्ड EMI पर वस्तु खरीदते हैं तो इसी कंपनी के माध्यम से फाइनेंशियल एजेंसी अथवा कंपनियों आपके सिबिल स्कोर का निर्धारण करती है और यदि आपका स्कोर कम पाया गया तो कंपनी आपको लोन देने से मना कर देती है । ऐसे में आप सभी के लिए जरूरी है कि आप अपने सीबिल स्कोर को हमेशा उच्चतम रूप से मेंटेन करें।
सिबिल स्कोर कम क्यों होता है ?
आमतौर पर यदि आप EMI का भुगतान ,लोन का भुगतान या क्रेडिट कार्ड से ली हुई वस्तुओं के क़िस्त का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपका सीबिल स्कोर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। ऐसे में आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी भी कम होने लगती है और आप पर भरोसा करने से कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी कतराती है।
सिबिल स्कोर में सुधार इस प्रकार करें
सिबिल स्कोर में सुधार करने के कुछ निम्नलिखित तरीके हैं
- सबसे पहले यदि आप क्रेडिट कार्ड ले चुके हैं तो आपके लिए जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड की उच्चतम सीमा को बढ़ा दें । ऐसे में सीमा बढ़ाने की वजह से आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है और यह लिमिट जल्दी खत्म नहीं होती जिसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर कम नहीं होता।
- इसके अलावा आपने यदि कोई वस्तु इससे पहले EMI पर खरीदी है तो आप उस वस्तु की ईएमआई का भुगतान समय-समय पर कर दें।
- इससे पहले यदि अपने कार्य के लिए कोई होम लोन लिया है तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप हर महीने किस्त का भुगतान कर दें जिससे आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होगा।
- इसके अलावा यदि आप इससे पहले कोई लोन ले चुके हैं और लोन की किस्त आप समय पर नहीं भर रहे हैं तो इससे भी आपका सिबिल स्कोर खराब होता है ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप लोन की किस्तों का भुगतान समय पर करें अथवा लोन लेने से पहले आप एक निश्चित समय अवधि तय कर लें जिसके अंतर्गत आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी कभी भी काम नहीं होगी।
- इसके अलावा हमेशा कोशिश करें कि किस्तों पर खरीदे हुए सामान की EMI आप समय पर भरे अन्यथा छोटी सी भूल और गलती की वजह से आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है।
- वहीं सिबिल स्कोर की गणना करते समय आपकी जवाबदारी बनती है कि आप सही तथ्य उपलब्ध करवाएं ऐसे में त्रुटि रहित सिबिल स्कोर की गणना हो सकेगी और आपका सिबिल स्कोर जल्द से जल्द ऊपर पहुंच जाएगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार यदि आप भी किसी प्रकार के लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप अपने सिबिल स्कोर को जल्द से जल्द उच्चतम क्रेडिबिलिटी पर ले जाएं अन्यथा आपको कोई भी फाइनेंशियल एजेंसी अथवा बैंक लोन उपलब्ध नहीं कराएगी। उम्मीद करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप सिबिल स्कोर का महत्व , सिबिल स्कोर को बेहतर करने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे जिससे आपको भविष्य में इससे संबंधित किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
-
Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.
View all posts