Connect with us

Hi, what are you looking for?

Global News

SBI SO Recruitment 2024: आवेदन शुरू @sbi.co.in, 4 अक्टूबर तक करें पंजीकरण, चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू


SBI SO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा हाल ही में विभिन्न Specialist Cadre Officers के पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने योग्यता मापदण्ड जाँचने के बाद आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं । पाठकों की जानकारी के लिए बता दें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा विभिन्न Specialist Cadre Officers के पदों पर करीबन 1511 रिक्त पदों पर नियुक्तियां (SBI SO Recruitment 2024) जारी की गई है जिसके लिए आधिकारीक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया जारी हो चुकी है और आवेदन प्रक्रिया के अंतिम तिथि (SBI SO Recruitment 2024 Last Date) 4 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

जैसा कि हमने आपको बताया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने करीबन 1511 रिक्त पदों को भरने के लिए Special Cadre Officer नियुक्ति प्रक्रिया गठित करने की अधिसूचना आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दी है ।उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इसका संपूर्ण विवरण पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।  पाठकों की जानकारी के लिए बता दें SBI द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों के माध्यम से निम्नलिखित पद भर्ती की जाएगी.

sbi.co.in SBI SO Recruitment 2024

  •  Deputy manager (system)
  • project management (in delivery)
  • Deputy manager (system Infra support and cloud operation)
  •  Deputy manager system (networking operation)
  •  Deputy manager (system it architect)
  •  Deputy manager (system information)
  •  security assistant manager (system)

SBI SO Recruitment 2024 Important Dates

 SBI स्पेशल कैडर नियुक्ति हेतु महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार जारी की गई है

  •  पदों पर आवेदन प्रक्रिया आरंभ 14 सितंबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 आवेदन
  •  भुगतान की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024

OTET Result 2024 Check Out at bseodisha.ac.in Odisha Teacher Eligibility Test Qualifying Marks, Score Card

Corteva Agriscience Scholarship 2024: ₹10,000 से ₹50000 की स्कॉलरशिप, आवेदन से लेकर चयन तक की सम्पूर्ण जानकारी

TCS WalkIn Interview, Apply Now, Check Date, Time & Selection Process

SBI Bank SO Vacancy Details 2024

 SBI स्पेशल केडर ऑफीसर के अंतर्गत कुल 1511 पदों पर नियुक्तियां गठित की जाएगी जिसमें से 1497 नियमित नियुक्ति होगी और 14 बैकलॉग रिक्तियां गठित की जाएगी यह पद विवरण इस प्रकार से हैं।

SBI SO Vacancy 2024 [Regular]
SNo. Posts SC ST OBC EWS GEN Total
1 Deputy Manager (Systems)- Project Management & Delivery 31 14 48 18 76 187
2 Deputy Manager (Systems) – Infra Support & Cloud Operations 68 30 106 41 167 412
3 Deputy Manager (Systems) – Networking Operations 13 06 20 08 33 80
4 Deputy Manager (Systems) – IT Architect 04 02 06 02 13 27
5 Deputy Manager (Systems) – Information Security 01 01 05 07
6 Assistant Manager (System) 117 58 211 78 320 784

SBI Special Cadre Officer Recruitment 2024 Application Fee

SBI Special Cadre Officer Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार गठित किया गया है

  •  सामान्य/ ईडब्ल्यूएस /ओबीसी : 750 रुपए
  • एससी /एसटी/ PWD : निशुल्क

UGC NET Result 2024: चेक करें यूजीसी नेट रिजल्ट एवं आंसर की केवल 4 स्टेप्स से @ugcnet.nta.ac.in

Alstom India Scholarship 2024-25: छात्रों को मिलेगी 75,000 की स्कॉलरशिप, 30 सितंबर तक करें आवेदन

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: इस तरह करें चेक प्रीलिम्स स्कोरकार्ड और कट ऑफ मार्क्स @ ibps.in, मैन्स एग्जाम- 6 अक्टूबर

SBI Special Cadre Officer Eligibility 2024

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत स्पेशल केडर ऑफीसर अर्थात विशेष अधिकारियों की नियुक्ति के लिए पात्रता मापदण्ड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है

  • सभी पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष मांगी गई है ।
  • इसके अलावा विशिष्ट वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में विशेष छूट देने का भी प्रावधान रखा गया है।
एसबीआई एसओ 2024 शैक्षिक योग्यता
पदों शैक्षणिक योग्यता
उप प्रबंधक (सिस्टम)- परियोजना प्रबंधन एवं वितरण कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक/बीई या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री।
या
एमसीए या समकक्ष
या कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
में एम.टेक/एम.एससी या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में समकक्ष डिग्री।

सॉफ्टवेयर विकास में न्यूनतम 4 वर्ष का पोस्ट-बेसिक योग्यता अनुभव

उप प्रबंधक (सिस्टम) – इन्फ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशंस कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और
संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक/बी.ई. या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री।
या
एमसीए या समकक्ष
या कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
में एम.टेक/एम.एससी. या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में समकक्ष डिग्री । (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था/बोर्ड से/सरकारी नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित)

आईटी उद्योग/क्षेत्र में न्यूनतम 4 वर्ष का योग्यता उपरांत अनुभव

उप प्रबंधक (सिस्टम) – नेटवर्किंग संचालन कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और
संचार/दूरसंचार इंजीनियरिंग में बी.टेक./बी.ई. या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री।
या कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/दूरसंचार इंजीनियरिंग
में एम.टेक. या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में समकक्ष डिग्री । (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था/बोर्ड से/सरकारी नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित)।

आईटी उद्योग/क्षेत्र में न्यूनतम 4 वर्ष का योग्यता उपरांत अनुभव।

उप प्रबंधक (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और
संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक./बी.ई. या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री।
या
एमसीए या समकक्ष
या कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
में एम.टेक./एम.एससी. या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में समकक्ष डिग्री । (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था/बोर्ड से/सरकारी नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित)

आईटी उद्योग/क्षेत्र में न्यूनतम 4 वर्ष का योग्यता उपरांत अनुभव।

उप प्रबंधक (सिस्टम) – सूचना सुरक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/सूचना प्रौद्योगिकी/साइबर सुरक्षा)।
या
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान)/एमएससी (आईटी)।
या
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/सूचना प्रौद्योगिकी/साइबर सुरक्षा में एम.टेक.
– अंकों का न्यूनतम प्रतिशत: 60% आईटी जोखिम प्रबंधन या सूचना सुरक्षा में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव
सहायक प्रबंधक (सिस्टम) कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक./बीई या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री। या एमसीए या समकक्ष या कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में एम.टेक./एम.एससी. या उपरोक्त निर्दिष्ट विषयों में समकक्ष डिग्री। (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था/

SBI SO Recruitment 2024 Application Process

एसबीएस स्पेशल ऑफीसर नियुक्ति हेतु आवेदन करने के लिए 4 अक्टूबर 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों में प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को SBI की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को Registration की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को SBI Special Officer Application Form प्राप्त करने होंगे और इस आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
  • SBI SO Application Form 2024 भरने के बाद आवेदक को दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

निष्कर्ष: SBI SO Recruitment 2024

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्पेशल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 4 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह SBI की अधिकारी वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।


  • Hari Krishnan



    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.



    View all posts





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *