Connect with us

Hi, what are you looking for?

Global News

CBSE Board 10th Exam Date Sheet 2025:  बोर्ड एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी, फाइनल टाइम टेबल


CBSE Board 10th Exam Date Sheet 2025: Central Board of Secondary Education अर्थात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं परीक्षा के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी गई है । आधिकारिक वेबसाइट पर CBSE 10th Board Exam 2025 का संपूर्ण विवरण जारी कर दिया है। CBSE ने बताया है कि यह परीक्षाएं फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी जिसका संपूर्ण विवरण और परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध करवा दी गई है। छात्र CBSE Board Exam 2025 का संपूर्ण विवरण आधिकारीक पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं वहीं शीट के आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे CBSE द्वारा जारी की गई यह डेट शीट फिलहाल अस्थाई रूप से जारी की गई है जिसमें भविष्य में CBSE बदलाव भी कर सकती है। Final Date Sheet CBSE 2025 दिसंबर माह तक जारी कर देगी।  वहीं जानकारी के लिए बता दे CBSE की परीक्षाएं फरवरी में गठित की जाएगी । उससे पहले CBSE द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की जाती है जिसका संपूर्ण विवरण जल्दी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा । हालांकि फिलहाल CBSE ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 15 फरवरी 2024 से थ्योरी परीक्षाओं की डेट शीट और टाइम टेबल जारी कर दिया है । वहीं फाइनल टाइम टेबल नवंबर या दिसंबर के माह में कभी भी जारी किया जा सकता है।

दिसंबर 2024 तक जारी होगा फाइनल टाइम टेबल [CBSE Board 10th Exam Date Sheet 2025]

जैसा कि हमने आपको बताया सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE ने अपने आधिकारीक वेबसाइट पर 10 वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल (10th class board exam time table) जारी कर दिया है । हालांकि इस परीक्षा टाइम टेबल को आधिकारिक रूप से 12 दिसंबर 2024 के आसपास जारी कर दिया जाएगा।  कहा जा रहा है की यह परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच गठित की जाएगी । वहीं CBSE Board 10th Exam Admit Card 2024 परीक्षा से कुछ समय पहले आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा। इसके अलावा सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच गठित की जाएगी और परिणाम हेतु जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

CBSE साल में दो बार बोर्ड परीक्षा पर स्थिति नही है साफ

हाल ही में CBSE ने ऐलान किया था कि वर्ष 2025 से CBSE Board की परीक्षाएं वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी । हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष से ही CBSE दो बार बोर्ड की परीक्षा आयोजित करेगा । परंतु इस बारे में अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । जल्द ही इस बारे में CBSE कोई महत्वपूर्ण फैसला लेगी और घोषणा कर दी जाएगी । परंतु जानकारों की माने तो यही कहा जा रहा है कि सीबीएसई फिलहाल इस कॉन्सेप्ट पर विचार कर रहा है और इस कांसेप्ट को लागू करने में CBSE और थोड़ा समय ले सकती है । ऐसे में साल में दो बार परीक्षा होगी अथवा नहीं यह निर्णय ले पाना फिलहाल मुश्किल दिखाई दे रहा है।

CBSE Registration 10th & 12th: CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए 16 अक्टूबर तक खुला है रजिस्ट्रेशन

cbse.gov.in CBSE DATESHEET 2025 FINAL! CLASS 10TH AND 12TH [PDF] Download

CBSE 10th Board Exam Date Sheet 2025

CBSE Time Table जारी दिसम्बर 2024
 प्रेक्टिकल परीक्षा जनवरी से फरवरी 2025
लिखित परीक्षा फरवरी से मार्च 2025
परिणाम मई 2025

CBSE 10th Board Exam Tentative Time Table

विषय तिथि
पेंटिंग 15 फरवरी 2025
रिटेल सिक्योरिटी आटोमोटिव इंट्रोडक्शन तो फाइनेंशियल मार्केट फिजिकल एक्टिविटी इंस्ट्रक्टर ब्यूटी एंड वैलनेस एग्रीकल्चर फूड प्रोडक्शन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस बैंकिंग एंड इंश्योरेंस मार्केटिंग एंड सेल्स हेल्थ केयर अप्रैल मल्टीमीडिया डाटा साइंस 16 फरवरी 2025
Elements of bookkeeping accountancy Hindustani music Hindustani music vocal Hindustani music per question instrument 17 फरवरी 2025
Sanskrit subject 19 फरवरी 2025
Urdu course A Bengali Tamil Telugu Marathi Gujarati Manipuri Urdu course b 20 फरवरी 2025
Hindi subject 21 फरवरी
National Cadet Corps Telugu Telangana Board of Tango Japanese Bhutiya Spanish Kashmiri 23 फरवरी 2025
मलयालम ओरिया असमीज कनाडा पंजाबी सिंधी 24 फरवरी 2025
English language and literature 26 फरवरी 2025
हेल्थ केयर एलिमेंट्स ऑफ़ बिज़नस 28 फरवरी 2025
Science subject 2 मार्च 2025
होम साइंस मल्टी स्किल फाऊंडेशन कोर्स तिब्बतन लैंग्वेज 4 मार्च 2025
German friends Carnatic music Carnatic music vocal Carnatic music per question instrument Arabic Russian Persian Farsi Nepali 5 मार्च 2025
Social science subject 7 मार्च 2025
Mathematics standard mathematics basic 11 मार्च 2025
Computer application information technology notification intelligence 13 मार्च 2025

CBSE Board Exam 2025 Date Sheet Download

CBSE 10th Board Exam 2025 Time Table दिसंबर 2024-25 तक आधिकारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा ।  सीबीएसई ने अपने आधिकारिक  वेबसाइट पर अस्थाई टाइम टेबल और डेट शीट की उपलब्ध करा दी है । इस डेट शीट और टाइम टेबल को देखने के लिए छात्र निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • सबसे पहले छात्रों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्र को लेटेस्ट के क्षेत्र पर क्लिक करना होगा।
  •  लेटेस्ट के क्षेत्र पर क्लिक करने के बाद छात्र के सामने Link to date sheet for class 10th आ जाएगा छात्र को इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करते हैं छात्र के सामने दसवीं बोर्ड परीक्षा का पीडीएफ फाइल आ जाता है छात्र इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकता है।

अक्टूबर में पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ – Ayushman Bharat Scheme for Senior Citizen

SBI SO Recruitment 2024: आवेदन शुरू @sbi.co.in, 4 अक्टूबर तक करें पंजीकरण, चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू

CBSE 10th Board Exam Time Table 2025

जैसा कि हमने आपको बताया सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर डेट शीट उपलब्ध करवा दी है। यह डेट शीट अस्थाई रूप से जारी कर दी गई है। दिसंबर 2024 तक फाइनल डेट शीट जारी कर दी जाएगी। वहीं जनवरी में प्रैक्टिकल परीक्षाएं गठित की जाएगी इसके साथ ही फरवरी के माह में CBSE Board की लिखित परीक्षा गठित करेगा । छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर वीज़िट करें और परीक्षा हेतु रणनीति अभी से ही तैयार कर ले ताकि समय के अभाव की वजह से छात्र छात्राएं परीक्षा तैयारी से चूक न जाए।

निष्कर्ष: CBSE Board 10th Exam Date Sheet 2025

इस प्रकार वे सभी छात्र जो CBSE की 10 वीं कक्षा में अध्यनरत है और बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल (CBSE Board 10th Exam Date Sheet 2025) डाउनलोड कर सकते हैं और जल्द से जल्द परीक्षा हेतु तैयारी शुरू कर सकते हैं।


  • Hari Krishnan



    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.



    View all posts





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *