Ghar Baithe Kaam Dene Wali Companies: बढ़ती हुई इस महंगाई के दौर में हम सभी यह चाहते हैं कि हमें कोई ऐसा काम मिले जहां हम अतिरिक्त आय कमा सकें। वहीं कई सारी महिलाएं ऐसी होती है जो घर का काम करने के साथ-साथ घर बैठे ऐसे काम करना चाहती हैं जहां वे थोड़ी बहुत रकम कमा सके । आज के इस लेख “Ghar Baithe Kaam Dene Wali Companies” में हम आपको इसी घर बैठे पैसे कमाने की स्कीम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के नाम बताएंगे जिन से जुड़कर आप घर बैठे ही काम प्राप्त कर सकेंगे और अच्छी खासी रकम कमा सकेंगे।
जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल के इस दौर में काफी तेजी से तरक्की हो रही है। ऐसे में टेक्नोलॉजी के चलते नई-नई ऐसी ढेर सारी कंपनियां आ गई है जो समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कर्मचारी ढूंढती रहती है। आजकल यह भी जरूरी नहीं रहा कि लोग ऑफिस में आकर ही काम करें । कई सारी कंपनियां ऐसी हैं जो ऑफिस का रेंट ,ऑफिस के मेंटेनेंस जैसे खर्चों को बचाती है और लोगों को घर बैठे ही काम करने का मौका दे रहे हैं । ऐसे में यदि आप भी ऐसी किसी कंपनी से जुड़ना चाहते हैं जो घर बैठे ही कार्यकारी नियुक्त करती हैं और मासिक रूप से 15000 से ₹20000 की सैलरी देती है तो हमारा यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
घर बैठे काम देने वाली कंपनियां – Salary ₹35,000/-
जैसा कि हमने आपको बताया आज के इस लेख में हम आपके घर बैठे ही काम उपलब्ध कराने वाली कंपनीयों के बारे में बताने वाले हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस कंपनियों के बारे में हम बताने वाले हैं वह बिल्कुल भी फ्रॉड नहीं है। हालांकि किसी भी कंपनी को लेकर यदि आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह फ्रॉड है या नहीं तो आपके लिए जरूरी है कि ऐसी किसी कंपनी में जॉब अप्लाई करने से पहले आप उसका बैकग्राउंड चेक कर ले ।
वही घर बैठे जॉब देने वाली कंपनी में किसी भी प्रकार की पेमेंट या फीस देने से पहले उस कंपनी का संपूर्ण विवरण हासिल करें और यह तय करें कि वह कंपनी सरकारी रूप से वैध कंपनी हो। घर बैठे काम देने वाली कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास में सारे जरूरी क्षेत्र एक दस्तावेज आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट निश्चित रूप से हो । इस प्रकार यदि आप ऊपर लिखी सारी बातें सुनिश्चित करते हैं तो आप घर बैठे ही काम देने वाली कंपनी में जॉब अप्लाई कर सकते हैं।
घर बैठे काम उपलब्ध कराने वाली कंपनियां
Leads Guru कंपनी
घर बैठे काम उपलब्ध कराने वाली कंपनी में सबसे पहला नाम आता है leads guru कंपनी का । लीड्स गुरु कंपनी गवर्नमेंट वेरीफाइड कंपनी है जो मात्र ₹2000 की इन्वेस्टमेंट से आपको मासिक रूप से 5000 से 35000 कमाने का मौका देती है । लीड्स गुरु कंपनी से जुड़कर आप ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम सीख सकते हैं जहां आपको स्किल ट्रेनिंग दी जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएटिड मार्केटिंग, पब्लिक स्पीकिंग, ईमेल मार्केटिंग ,गूगल एड्स ,फेसबुक एड्स जैसे मार्केटिंग के गुण सीखने के बाद में आप इस कंपनी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं और घर बैठे ही 5000 से ₹35000 तक की कमाई कर सकते हैं ।
Leads guru कंपनी के साथ जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । वहीं आपके पास में बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन ,स्मार्टफोन लैपटॉप अथवा टैबलेट होना जरूरी है । ऐसे में यदि आप मार्केटिंग के गुण सीख लेते हैं तो यहां इस कंपनी से जुड़कर आप लाखों की कमाई भी कर सकते हैं।
Flipkart company
हम सभी फ्लिपकार्ट को ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में निश्चित रूप से जानते होंगे । यह एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है ।फ्लिपकार्ट कंपनी घर बैठे काम करने वाले इच्छुक लोगों को अलग-अलग प्रकार की जब भी उपलब्ध कराती है । यदि आप फ्लिपकार्ट के साथ जुड़कर घर बैठे काम करना चाहते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट विभिन्न प्रकार के जॉब ऑफर देता है । जैसे की सेल्स मैनेजर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर ,प्रोडक्ट सोर्सिंग , प्रोडक्ट सॉर्टिंग डिलीवर प्रोडक्ट, इत्यादि ।
इसके अलावा यदि आप फ्लिपकार्ट के साथ जोड़कर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का Job भी करना चाहते हैं तो यह काम भी आपको आसानी से मिल जाता है । हालांकि इस काम के लिए आपके घर से बाहर जाना पड़ सकता है परंतु इस काम के अलावा भी फ्लिपकार्ट आपको विभिन्न करियर ऑप्शन उपलब्ध कराती है जो आपको फ्लिपकार्ट की कैरियर वेबसाइट पर मिल जाएंगे फ्लिपकार्ट के साथ जुड़कर काम कर आप 8000 से ₹52000 मासिक रूप से कमा सकते हैं।
Fiverr company
घर बैठे काम उपलब्ध कराने में fiverr कंपनी भी बहुत ही महत्वपूर्ण कंपनी साबित हो रही है। fiverr पर पार्ट टाइम और फुल टाइम बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकाली जाती है । यहां आप अपने स्किल के अकॉर्डिंग काम भी ढूंढ सकते हैं। fiverr पर आपको डाटा एंट्री ,कंटेंट राइटिंग ,अकाउंटिंग ,वीडियो एडिटिंग जैसे विभिन्न जॉब सर्च कर सकते हैं । यहां आप जिस काम में एक्सपर्ट है और जिस काम की सर्विस प्रोवाइड करना चाहते हैं उस काम को कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।
FIVERR पर काम करने के लिए आपको FIVERR की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर पंजीकरण पूरा करना होगा। इसके अलावा यदि आप वेबसाइट डिजाइन ,मोबाइल एप डिजाइन, क्लाउड कंप्यूटिंग, GIGS बनाना, ग्राफिक डिजाइनिंग इत्यादि के काम जानते हैं तो आप FIVERR पर आसानी से अपना टैलेंट दिखा सकते हैं और घर बैठे ही 10000 से ₹55000 तक की रकम कमा सकते हैं।
निष्कर्ष: घर बैठे काम देने वाली कंपनियां – Salary ₹35,000/-
इस प्रकार यदि आप भी घर बैठे काम करना चाहते हैं और वर्क फ्रॉम होम करने के लिए एक ऐसी कंपनी तलाश कर रहे हैं जो आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आसानी से काम उपलब्ध कवाये तो यह कंपनियां आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इन कंपनियों में आसानी से अपना मनपसंद काम कर आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
-
Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.
View all posts