EPS 95 Pension Latest News: Employee Provident Fund Organization के अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को मासिक न्यूनतम पेंशन दी जाती है । जानकारी के लिए बता दें इस Pension Fund के अंतर्गत कर्मचारियों के खाते में 12% का योगदान कर्मचारियों के वेतन से काटा जाता है । वहीं 12% का योगदान नियोक्ता के द्वारा जमा किया जाता है। ऐसे में कर्मचारियों के मूल वेतन और नियोक्ता द्वारा जमा की गई इस संपूर्ण राशि को दो भागों में विभाजित किया जाता है जिसमें से 8.33% Employee Pension Scheme में जाता है वहीं 3.67% प्रतिशत हिस्सा EPS में जमा किया जाता है।
जैसा कि हमने आपको बताया कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के द्वारा जमा किए गए इस Provident Fund के पैसे का बंटवारा दो अलग-अलग हिस्सों में होता है । ऐसे में EPS 1995 के अंतर्गत जमा किए गए पैसे को लेकर अब कर्मचारी नई मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि EPS के अंतर्गत पेंशन राशि को अब बढ़ाकर 7500 प्रति माह कर देना चाहिए । जानकारी के लिए बता दें इस संपूर्ण मुद्दे पर पेंशन भोगियों द्वारा राष्ट्रीय आंदोलन का गठन किया गया है और 31 जुलाई 2024 से जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन का आवाहन भी किया जा चुका है। इस संपूर्ण मुद्दे पर पेंशन भोगियों ने एकजुट मांग उठाई है की पेंशन भोगियों को अब EPS 95 के अंतर्गत प्रत्येक माह 7500 की राशि (EPS 95 Pension) मिलनी चाहिए।
क्या है EPF और EPS 95
वे सभी पाठक जो EPF और EPS दोनों के बारे में विस्तृत रूप से नहीं जानते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि EPF मुख्यतः रिटायरमेंट बेनिफिट स्कीम है जो प्रोविडेंट फंड के रूप में कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाती है। वहीं EPS कर्मचारियों के योगदान को ही पेंशन के रूप में उपलब्ध करवाने की स्कीम है।
EPS 95 के अंतर्गत कर्मचारी के मूल वेतन से काटी गई राशि को ही पेंशन के रूप में दिया जाता है। ऐसे में फिलहाल कर्मचारियों को EPS 95 के अंतर्गत 1450 रुपए की औसत पेंशन मिलती है वहीं पेंशन भोगियों को केवल 1000 रुपए की पेंशन इस EPS 95 के अंतर्गत मिलती है। ऐसे में महंगाई दर को देखते हुए कर्मचारी लगातार मांग उठा रहे हैं कि कर्मचारियों की इस EPS 95 की राशि को बढ़ाकर 7500 प्रति माह कर देना चाहिए।
8 सालों से लटकी हुई है बढ़ोतरी की यह मांग
हाल ही में इसी मांग को लेकर देश भर के करीबन 78 लाख पेंशन भोगी राष्ट्रीय आंदोलन और विरोध प्रदर्शन की शुरूवात कर चुके हैं। पिछले 8 सालों से लगातार 78 लाख पेंशन भोगी न्यूनतम पेंशन की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं परंतु सरकार लगातार उनकी मांग को अनदेखा कर रही है जिसको देखते हुए आखिरकार इन पेंशन भोगियों ने 31 जुलाई से जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।
काफी लंबे समय से लटके हुए इस मामले पर सरकार लगातार निर्णय लेने से बचती रही है ऐसे में पेंशन भोगी के संगठन EPS 95 राष्ट्रीय आंदोलन समिति ने विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है जिसके अंतर्गत कमेटी के सदस्यों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक सरकार के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा। वही कमेटी ने उन राजनीतिक दलों को समर्थन करने का आवाहन किया है जो इन पेंशन भोगियों की समस्याओं का हल निकालना चाहते हैं।
1450 रुपये से 7500 प्रतिमाह की मांग
EPS 95 राष्ट्रीय आंदोलन समिति के सदस्यों का कहना है कि 1450 रुपए की मासिक पेंशन पेंशन भोगियों के लिए बहुत ही कम पेंशन साबित हो रही है । वहीं बुजुर्ग दंपतियों के लिए इस पेंशन राशि में जीवन यापन करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। महंगाई के इस दौर में जहां महंगाई दर लगातार बढ़ता जा रहे ऐसे में पिछले 10 सालों से पेंशन की राशि में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है ऐसे में यह सरकार की जवाबदारी बनती है कि सरकार पेंशन भोगियों के पेंशन में बढ़ोतरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय ले और बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाये जिससे वह आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन कर सके।
EPS 95 राष्ट्रीय आंदोलन महा समिति के सचिव वीरेंद्र सिंह ने प्रेस के साथ वार्ता करते हुए यह बताया है कि यह सभी राजनीतिक दलों और सत्ताधारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह सभी पेंशन भोगियों को निश्चित मानदेय उपलब्ध कारण 1450 रुपए अथवा ₹1000 की राशि में प्रत्येक माह गुज़रा करना अपने आप में एक संघर्ष हो जाता है । ऐसे में चिकित्सा सेवाएं तथा खाद्य पदार्थों पर खर्च करना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है । ऐसे में यह सरकारी समिति का फर्ज है कि वह मौजूदा Pension Amount में बढ़ोतरी करें और इस महंगाई दर के अनुरूप कम से कम 7500 प्रति माह कर दे।
निष्कर्ष: EPS 95 Pension Latest News
कुल मिलाकर EPS 95 राष्ट्रीय आंदोलन समिति द्वारा होने वाले इस विरोध प्रदर्शन का परिणाम क्या होगा और क्या सरकार इन 78 लाख सेवानिवृत्ति पेंशन भोगियों और 7.5 करोड़ कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए EPS 95 की Pension Amount को 1450 रुपए से 7500 प्रति माह करेगी अथवा नहीं यह तो समय ही बताएगा परंतु यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि आज के इस महंगाई के दौर में 1500 रुपए पेंशन के रूप में मिलना और इतनी कम राशि में जीवन यापन करना सच में अपने आप में एक बहुत बड़ा संघर्ष है जिस जिसका निदान करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी हो जाती है।
-
Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.
View all posts